Haryana PGT ke 7036 posts par aawedan aamantrit

चंडीगढ, 29 अगस्त - हरियाणा स्कूल अध्यापक चयन बोर्ड ने प्रदेश में पीजीटी अध्यापकों के 7036 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कि ए हैं। इन पदों के लिए आवेदन ऑन लाइन 26 सितम्बर सायं 5 बजे तक किए जा सकते हैं और फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 4 बजे तक है। पीजीटी अध्यापकों के विभिन्न विषयों के पदों मेवात जिला को छोडक़र पूरा हरियाणा के लिए पीजीटी अध्यापक गणित के लिए 1283 पद, रसायन के लिए 424, भौतिकी के लिए 642, जीव विज्ञान के लिए 52, भूगौल के लिए 229, मनोविज्ञान के लिए 40, समाज शास्त्र के लिए 133, गृह विज्ञान के लिए 187, पंजाबी के लिए 117, संस्कृत के लिए 398, उर्दू के लिए 6, अगे्रजी के लिए 442, हिन्दी के लिए 281, राजनीतिक विज्ञान के लिए 413, अर्थशास्त्र के लिए 336, कॉमर्स के 220, इतिहास के 371, कम्प्यूटर साइंस के 446, संगीत के 85 और फाइन आर्टस के 715 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। मेवात जिला के लिए पीजीटी अध्यापकों के विभिन्न विषयों के पदों में गणित के 53, रसायन के 27, भौतिकी के 20, जीव विज्ञान के 7, भूगौल के 10, मनोविज्ञान के 3, समाजशास्त्र के 3, गृह विज्ञान के 5, पंजाबी का एक, संस्कृत के 7, उर्दू के 16, अंग्रेजी के 11, हिन्दी के 3, राजनीतिक विज्ञान के 12, अर्थशास्त्र के 5, कामर्स के 4, इतिहास के 4, कम्प्यूटर साइंस के 5, संगीत के 3 और फाइन आर्टस के 17 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष होनी चाहिए तथा समय-समय पर सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार आयु में छूट होगी। अधिक जानकारी के लिए www.hstsb.gov.in पर जाकर ली जा सकती है तथा किसी भी के स्पष्टïीकरण के लिए हरियाणा स्कूल अध्यापक चयन बोर्ड के सचिव के टेलीफोन नम्बर 0172-2585130 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.