Haryana school winter holiday news

सीएमओ करेगा स्कूलों में छुट्टी पर फैसला

चंडीगढ़, 25 जनवरी (ट्रिन्यू) हरियाणा में सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों की फाइल सीएमओ (मुख्यमंत्री कार्यालय) में
पहुंच चुकी है। शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में 27 से 31 जनवरी तक छुट्टी किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। पिछले सप्ताहभर से प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते शिक्षा विभाग ने छुट्टियां करने का फैसला लिया है।
सीएमओ के अधिकांश अधिकारी दिल्ली गए हुए हैं। सोमवार को गुड़गांव में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम था। इसमें हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर सहित उनके कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी गए हुए हैं। इसी वजह से स्कूलों में छुट्टियों की फाइल पर कोई फैसला नहीं हो सका है। समाचार लिखे जाने तक यह सूचना मिल रही थी कि देर रात तक छुट्टियों पर फैसला हो सकता है।
सीएमओ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को

दोपहर बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ लौटेंगे। इसके बाद ही छुट्टियों पर फैसला होगा। वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग का कहना है कि ठंड और बढ़ेगी। अनुमान है कि 29 जनवरी को पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में मैदानी इलाकों में ठंड के साथ कोहरा भी बढ़ सकता है। सोमवार को दिनभर सोशल मीडिया पर स्कूलों में छुट्टियों की खबरें चलती रहीं। इसकी पुष्टि के लिए जब शिक्षा निदेशालय में संपर्क किया गया तो यह पता लगा कि विभाग की ओर से छुट्टियों की फाइल सरकार को भेजी जा चुकी है।

कल आई थी ये खबर Holidays in Haryana school 27.01.2016 to 31.01.2016


ये देखो जी चरखी दादरी जागरण ने क्या छाप दिया 
ठंड के चलते चार दिन और बंद रहेंगे स्कूल
जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार द्वारा जारी सर्द अवकाश के बाद एकाएक काफी तेजी से ठंड बढ़ने के कारण छोटे-छोटे बच्चों को ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ रहा था। ऐसे में अभिभावकों द्वारा स्कूलों में दोबारा से अवकाश करने की मांग की जा रही थी।
सोमवार को शिक्षा विभाग ने 27 से 31 जनवरी तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। अब एक फरवरी को ही स्कूल खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की सर्द अवकाश की छुट्टियां दो हफ्ते के लिए 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक की थी। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी स्कूल लगने के बाद एकाएक ठंड बढ़ गई है। इसका सबसे ज्यादा खामियाजा छोटे बच्चों को भुगतना पड़ रहा था। सुबह-सवेरे आठ बजे या इससे पहले भी नौनिहालों को तैयार होकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। कड़कड़ाती ठंड में स्कूलों में बच्चे ठिठुरते हुए जाते है। कड़ी सर्दी होने के बावजूद अधिकतर प्राईवेट स्कूल संचालकों ने स्कूलों के समय में भी कोई परिवर्तन नहीं किया है। वे सुबह सवेरे ही छोटे बच्चों को स्कूलों में बुला रहे है। जिसके चलते बच्चे ठंड की चपेट में आकर बीमार भी हो रहे है। पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 27 से 31 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। ऐसे में छोटे बच्चों को काफी राहत मिलेगी।

निर्देशों की पालना जरूरी : बीईओ
बीईओ जयप्रकाश संभ्रवाल ने कहा कि छुट्टियों के निर्देश की सभी सरकारी व निजी स्कूलों को पालना करनी चाहिए।
शिक्षा विभाग की टीम 27 से लेकर 31 तक स्कूलों का निरीक्षण करेंगी। यदि शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना कर कोई स्कूल खुला मिला तो कार्रवाई की जाएगी।




No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.