Showing posts with label holiday calander2012. Show all posts
Showing posts with label holiday calander2012. Show all posts

प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश अधिसूचित-हरियाणा सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची

चंडीगढ़, 30 दिसंबर (हप्र)। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2012 के दौरान अपने कार्यालयों के सार्वजनिक अवकाशों की सूची अधिसूचित की है विभिन्न प्रतिष्ठिïत विभूतियों के जन्मदिवसों, पुण्यतिथियों व त्योहारों को सावर्जनिक अवकाश घोषित किया गया है। इनमें 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस, 7 फरवरी-गुरु रविदास जयंती, 16 फरवरी- महॢष दयानंद सरस्वती जयंती, 20 फरवरी-महाशिवरात्रि, 8 मार्च-होली, 23 मार्च-सरदार भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव का शहीदी दिवस तथा 5 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश शामिल है।
इसी तरह से 13 अप्रैल-वैसाखी, 23 अप्रैल-भगवान परशुराम जयंती, 24 मई-महाराणा प्रताप जयंती, 4 जून-संत कबीर जयंती, 10 अगस्त-जन्माष्टïमी, 15 अगस्त-स्वतंत्रता दिवस, 2-अक्तूबर- महात्मा गांधी जयंती, 16 अक्तूबर-महाराजा अग्रसेन जयंती, 24 अक्तूबर-दशहरा, 29 अक्तूबर-महॢष वाल्मीकि जयंती, 1 नवंबर-हरियाणा दिवस, 13 नवंबर-दीवाली, 14 नवंबर-विश्वकर्मा दिवस, 28 नवंबर-गुरु नानक जयंती, 25 दिसंबर क्रिसमस दिवस तथा 26 दिसंबर को शहीद उद्यम सिंह जन्मदिवस पर अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, जो त्योहार व अवसर सावर्जनिक अवकाश की तिथियों में पड़े हैं उनमें28 जनवरी-सर छोटूराम जयंती व बसंत पंचमी, 1 अप्रैल-रामनवमी, 14 अप्रैल-डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती, 22 जुलाई-तीज तथा 23 सितंबर-हरियाणा वीर शहीदी दिवस, 27 अक्तूबर ईद-उल-जुहा (बकर ईद) शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को जिन वैकल्पिक अवकाशों में से कोई दो अवकाश लेने की अनुमति होगी, उनमें ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उल-नबी 5 फरवरी, गुड-फ्राइडे 6 अप्रैल, बुद्ध पूर्णिमा 6 मई, गुरु अर्जुन देव शहीदी दिवस 25 मई, शहीद उधम सिंह शहीदी दिवस 31 जुलाई, रक्षाबंधन 2 अगस्त, करवाचौथ 2 नवंबर, गोवर्धन पूजा 14 नवंबर, गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस-24 नवंबर तथा मुहर्रम 25 नवंबर शामिल हैं। हरियाणा की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार सभी शनिवारों व रविवारों को भी सरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.