Showing posts with label teacher recruitment. Show all posts
Showing posts with label teacher recruitment. Show all posts

KVS Sirsa recruitment PRT, TGT, PGT

KVS सिरसा ने TGT, PGT, PRT, स्टाफ नर्स और विभिन्न पदों
केन्द्रीय विद्यालय बिहोली, समालखा, जिला पानीपत (हरियाणा) 132101

Email : kvbeholisamalkha@gmail.com, Contact No. 0180-2568008
 विद्यालय संगठन

शैक्षणिक सत्र 2021-21 के लिए अंशकालिक अनुबंध के आधार पर शिक्षकों के लिए निम्नलिखित वर्गों की सूची तैयार करने के लिए विद्यालय में साक्षात्कार का आयोजन नीचे दिये गये कार्यक्रम के अनुसार किया जायेगा ।

(यदि अभ्यर्थी की संख्या किसी पद के लिए 20 से अधिक होगी तो उसके लिए लिखित परीक्षा ली जा सकती है।
नोट : 1. प्रत्येक पद की योग्यता संबंधी पूर्ण जानकारी www.kvsangathan.nic.in (recruit-

| ment rules) पर उपलब्ध हैं। आवेदन पत्र एवं अन्य आवश्यक निर्देश https://samalkhabehol.kvs.ac.in पर उपलब्ध हैं। 2. अभ्यर्थी स्वयं सत्यापित प्रमाण पत्र की | छाया प्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवेदन पत्र 10.03.2021 तक रजिस्टर्ड डाक द्वारा | विद्यालय में जमा करवाएं। साक्षात्कार के दिन दस्तावेजों की मूल प्रति आवश्यक रूप से साथ लेकर आयें। ये नियुक्ति पूर्ण रूप से संविदा आधार पर होगी तथा इसे किसी भी समय नियमानुसार समाप्त किया जा सकता है। अन्य आवश्यक निर्देशों हेतु उपरोक्त दी गई विद्यालय की वेबसाइट देखें। 3. इच्छुक आवेदक नियत तिथि पर प्रातः 9 बजे तक विद्यालय में रिपोर्ट करें।

प्राचार्या, केन्द्रीय विद्यालय बिहोली ( समालखा )

नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पदों पर निकले है आवेदन

नवोदय विद्यालय में अध्यापक के पदों पर निकले है आवेदन

 नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने अध्यापक भर्ती अधिसूचना की राह देख रहे उम्मीदवारों को बड़ी सौगात दी है। एनवीएस ने विभिन्न विषयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर के कुल 454 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एनवीएस टीचर रिक्रूटमेंट 2020 का लेटेस्ट विज्ञापन और आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एनवीएस 454 शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन ईमेल के माध्यम से किये जाने हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

इन पदों के लिए है आवेदन आमंत्रित-

● पोस्ट ग्रेजुएट टीचर – कुल 98 पद

•पीजीटी हिन्दी – 16 पद
•पीजीटी अंग्रेजी – 6 पद
•पीजीटी गणित – 10 पद
•पीजीटी जीव विज्ञान – 17 पद
•पीजीटी रसायन विज्ञान – 14 पद
•पीजीटी भौतिक विज्ञान – 14 पद
•पीजीटी अर्थशास्त्र – 3 पद
•पीजीटी भूगोल – 6 पद
•पीजीटी इतिहास – 10 पद
•पीजीटी – आईटी – 2 पद

● ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर – कुल 283 पद

•टीजीटी हिन्दी – 48 पद
•टीजीटी अंग्रेजी – 31 पद
•टीजीटी गणित – 48 पद
•टीजीटी विज्ञान – 28 पद
•टीजीटी सामाजिक अध्ययन – 32 पद
•टीजीटी मराठी – 08 पद
•टीजीटी गुजराती – 13 पद
•टीजीटी आर्ट – 17 पद
•टीजीटी संगीत – 13 पद
•पीईटी (मेल) – 20 पद
•पीईटी (फिमेल) – 13 पद
•लाइब्रेरियन – 12 पद

● फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर – 73 पद

● इतनी मिलेगी सैलरी

•पीजीटी पदों के लिए – नॉमर्ल स्टेशन पर 25750 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 32500 रुपये प्रतिमाह

•टीजीटी पदों के लिए – नॉमर्ल स्टेशन पर 26250 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 31250 रुपये प्रतिमाह

ऐसे करें आवेदन:
नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) द्वारा 454 टीजीटी, पीजीटी और फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवार को अधिसूचना के साथ उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने सर्टिफिकेट्स को अटैच करते हुए दिये गये ईमेल आईडी CONPUNE20@GMAIL.COM पर 11 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक भेज

Punjab- PSEB teachers recruitment

Punjab school education board (PSEB) recruitment of teachers.

Punjab school education board (PSEB) invites online application for the 942 posts of teachers detail mentioned below.
DPE (Master cadre)= 800 Vacancy/posts
Master (Home Science):=70 Vacancy/posts
Master (Agriculture)= 50 Vacancy/posts
Master (Music)= 20 Vacancy/posts

SSA 879 post recruitment 2015

DISTRICT PROJECT OFFICE, SARVA SIKHYA ABHIYAN, KEONJHAR
No. 5344 /SSRC Date . 28/10//2015
ADVERTISEMENT FOR ENGAGEMENT OF PART TIME INSTRUCTOR-2015
Applications are invited from eligible interested candidates for engagement of

HSSC PGT School lecturer 6874 vacancy 2015 Haryana

Online applications are invited under Advt. No.   4 /2015   for direct recruitment for 6874 PGT posts H.E.S.II (GroupB Services) Official website is www.hssc.gov.in.The online application starting date is 21.08.2015 and last date for applying online is 21.09.2015. . 
POST GRADUATE TEACHERS (PGT) H.E.S.II (GROUP-B SERVICES)
DEPARTMENT OF SECONDARY EDUCATION, HARYANA                                                      
Closing date for submission of online applications:21.09.2015
Closing date for deposit of fee  : 04.09.2015
§  Age:               1842 years, relaxation as given in special instructions.
                       For working teachers upper age relaxation (See Note-3).
§  Pay Scale:    Rs.9300‐34800 (PB-2) with a grade pay of Rs. 4800/‐
The details of the posts are as under: 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.