GJU result


गुजवि ने पीजी व स्नातक का परिणाम घोषित किया

 हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने विभिन्न विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. कुलदीप बंसल ने बताया कि दिसंबर 2016 में आयोजित एमएससी (केमिस्ट्री) प्रथम सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2014, एमएससी (मैथेमेटिक्स) तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012-2014, एमएससी (केमिस्ट्री) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2015, एमएससी (फिजिक्स) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2015, एमएससी (इन्वायर्नमेंट साइसिज) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2015, एमएससी (मैथेमेटिक्स) तृतीय सेमेस्टर (मेन) बैच 2015, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रथम सेमेस्टर (मेन) बैच 2016, मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी प्रथम सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2014-2015, बीटेक (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) पंचम सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, बीटेक (¨पट्रिंग टेक्नोलॉजी) चतुर्थ सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2011, 2012, 2013 व 2014, बीटेक (¨पट्रिंग टेक्नोलॉजी) पंचम सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2010, बीटेक (बायोमेडिकल इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (मेन) बैच 2013, अक्टूबर 2016 में आयोजित बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी चतुर्थ सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012, बीटेक (सिविल इंजीनियरिंग) सातवां सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012, मई 2016 में आयोजित एमटेक (सिविल इंजीनियरिंग) पार्ट-टाइम छठा सेमेस्टर (मेन) बैच 2013 तथा एमटेक (इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) पार्ट-टाइम छठा सेमेस्टर (मेन) बैच 2013 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसके अतिरिक्त जून 2016 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की एमसीए पंचवर्षीय इंटेग्रेटिड कोर्स प्रथम वर्ष (रीअपीयर) सीरीज 05031107014 से 08031242001, एमसीए पंचवर्षीय इंटेग्रेटिड कोर्स प्रथम वर्ष (मेन) सीरीज 15031101001 से 15033127019, एमसीए पंचवर्षीय इंटेग्रेटिड कोर्स चतुर्थ वर्ष (रीअपीयर) सीरीज 05031107014 से 08031801041 तथा बीएमसी द्वितीय व तृतीय वर्ष (रीअपीयर) बैच 2010 का परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया हैl

See Also

Education News Haryana topic wise detail.